मदार नहर में 4 दिन से बेजुबान गाय फंसी एनिमल एड और स्नेक रेस्क्यू टीम ने निकला बाहर
1 min read
आज भी इंसानियत जिंदा है कहीं ना कहीं! बात करें तो दिवाली क्षेत्र के नीमच खेड़ा के मदार नहर में चार दिन से बेजुबान गाय फंसी थी जिसे काफी मशक्कत के बाद एनिमल एड की टीम और साथ में स्नेक रेस्क्यू टीम के लोगों ने मिलकर बाहर निकाला जिसमें कमलेश शर्मा गोविंद गायत्री निखिल सिंह मदहोशियां दीपक नाथ भाव्यांश भगोड़ा पुष्कर परमार का सहयोग रहा