December 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

चित्तौड़ के भगवत दास की अधजली लाश नाथद्वारा की धर्मशाला में मिली, फैली सनसनी !

1 min read

इस वक्त की बड़ी खबर राजसमंद के नाथद्वारा से नाथद्वारा के दिल्ली वाली धर्मशाला में एक व्यक्ति ने किया आत्मदाह बताया जा रहा है कि कमरे से धुआ निकलते देखा लोगों ने तोडा कमरे का दरवाजा भगवत दास पिता प्रेम दास के रूप में मृतक की पहचान हुई है यह व्यक्ति चित्तौड़ का निवासी बताया जा रहा है यह भी बताया जा रहा है कि चित्तौड़ के मीठा राम जी मंदिर का निवासी था गत 1 दिसंबर को नाथद्वारा की दिल्ली वाली धर्मशाला में ठेरा था पुलिस ने शुरू किया है अनुसंधान प्रथम दृष्टिया आत्महत्या का लग रहा है मामला