December 24, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

नाकाबंदी के दौरान मिनी ट्रक की टक्कर से पुलिस जवान की मौत , टीडी थाना क्षेत्र का मामला

1 min read

रिपोर्ट – लखन शर्मा

उदयपुर के टीडी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह नाकाबंदी के दौरान मिनी ट्रक ने पुलिस जवान को टक्कर मार दी। हादसे में जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले के नेशनल हाईवे 48 पर टीडी थाने का जवान राजकुमार मीणा नाकेबंदी में ड्यूटी कर रहा था, इसी दौरान अहमदाबाद से उदयपुर की ओर एक मिनी ट्रक तेज गति से आ रहा है। तभी टीडी थाने के बाहर ही नाकेबंदी में तैनात जवान राजकुमार को चपेट में ले लिया।

जिससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। वही सूचना पर टीडी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। जवान की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।