वंदे भारत ट्रेन पहुंची उदयपुर, देखें अंदर की तस्वीरें
1 min readरिपोर्ट – लखन शर्मा
भारत में हाल ही में शुरू हुई वंदे भारत रेल शुक्रवार को उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। रविवार को सुबह 8 बजे उदयपुर से जयपुर के दुर्गापुर स्टेशन तक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल होगा।
वंदे भारत ट्रेन बहुत ही खूबसूरत और लग्जरी है। ट्रेन में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं ।
ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो । शनिवार को ट्रेन की साफ सफाई का काम जारी रहा । वंदे भारत ट्रेन का सफल डायल होने के बाद यह प्रतिदिन सुबह 8 बजे जयपुर के लिए रवाना होगी और 2 बजे जयपुर पहुंच जाएगी ।
उसके बाद वापिस जयपुर से 4 बजे रवाना होगी जो रात को 10 बजे उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद उदयपुर के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।