Connect with us

breaking news

सिसोदिया की गैर मौजूदगी रही चर्चा का विषय , नव नियुक्ति जिला अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण

Published

on

रिपोर्ट – राजेंद्र सिंह शेखावत

प्रदेश कांग्रेस संगठन द्वारा नव नियुक्त चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कार्यक्रम भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। लेकिन जिला अध्यक्ष की दौड़ में लंबे समय तक बने रहने वाले काँग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद सिसोदिया का कार्यक्रम से दूरी बनाये रखना चर्चा का विषय बना रहा। साथ ही बेगूं विधायक राजेंद्र बिधूड़ी भी कार्यक्रम का हिस्सा नही बने। हालाँकि इस कार्यक्रम में प्रदेश के कबीना मंत्री सहित दर्जा प्राप्त मंत्री और पूर्व विधायक मौजूद रहे।


प्रदेश कांग्रेस संगठन द्वारा अभी हाल ही नियुक्ति चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष भैरू लाल चौधरी ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर केबिनेट मंत्री उदय लाल आंजना , सरकार से दर्जा प्राप्त मंत्री सुरेंद्र सिंह झाडावत बड़ी सादड़ी के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी , आनन्दी लाल खटीक , हनुमंत सिंह बोहेड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि और पूर्व पदाधिकारी मौजूद रहे।

बता दे कि प्रमोद सिसोदिया पूर्व में छात्र संगठन सहित यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी रहे। पिछले तीन वर्षों से सिसोदिया जिला अध्यक्ष के पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे ,लेकिन प्रदेश संगठन ने इन्हें दरकिनार करते हुए भैरू लाल चौधरी की ताजपोशी कर दी। नव नियुक्त चौधरी वर्तमान में कपासन पंचायत समिति के प्रधान होने के साथ ही संगठन में ही करीब आधा दर्जन से अधिक पदों पर काबिज है।


इधर जिले की बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह बिधूडी का कार्यक्रम से दूरी बनाये रखना भी लोगो मे चर्चा का विषय रहा।

Continue Reading