Connect with us

breaking news

Earthquake in Jaipur Rajasthan

Published

on

राजस्थान की राजधानी शुक्रवार की अलसुबह दहशत में आ गई। अभी लोग नीदों में ही थे कि 15 मिनट में एक के बाद एक आए भूकंप के तीन झटकों ने लोगों का कलेजा हिला कर रख दिया।

शहर के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कई लोग इस दहशत में घर के अंदर भी घंटों तक नहीं गए कि कहीं फिर भूकंप न आ जाए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया है कि राजधानी में एक के बाद एक तीन झटके कुछ मिनट के अंतराल पर ही लगे। गनीमत यह रही कि दो से तीन सेंकेड तक आए इस भूकंप से अभी कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

इसका असर राजस्थान के कई जिलों में देखा गया। सुबह तड़के 4:09:38 पर सबसे पहला झटका रिक्टर स्केल पर 4.4 का लगा। इसके बाद भूकंप का दूसरा झटका सुबह 04:22 और 57 बजे आया। इसका रिक्टर स्केल पर परिमाण 3.1 रहा। भूकंप का तीसरा झटका सुबह 4:25:33 बजे आया जिसका रिक्टर स्केल पर 3.4 रहा।

Continue Reading