शहर विधायक जैन ने किया आयड़ नदी का दौरा , नदी पेटे में अवैध अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश

आयड़ नदी में चल रहे काम को देखने के लिए उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और प्रशासनिक अमले के साथ आयड़ नदी पहुँचे। इस दौरान ताराचंद जैन ने जिला कलेक्टर को आयड़ नदी में किए गए कब्जों को दिखाया और बताया कि नदी के सौन्दर्यकरण में बिना पुराने कब्जे हटावाए नदी पेटे में दीवार बना दी है। जिला कलेक्टर ने पुराने नक्शों के आधार पर नदी का पूरा डिमार्केशन कर दीवार बनाने के निर्देश दिए।

आयड़ पुलिया से पहले लेकसिटी मॉल की तरफ आयड़ नदी में जाकर ताराचंद जैन ने नदी पेटे में कब्जा कर बनाए गए मकानों को जिला कलेक्टर को दिखाया। साथ ही बताया कि लगातार आयड़ नदी मेंं कब्जा हो रहा है। ताराचंद जैन ने जिला कलेक्टर से कहा कि आयड़ नदी के स्वरूप को कब्जे धारियों ने कब्जा कर छोटा कर दिया है।

जिससे नदी का स्वरूप ही बिगड़ गया है। ताराचंद जैन ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल से कहा कि पुराने नक्शों के आधार पर बिना नपती किए स्मार्ट सिटी और निगम ने आयड़ नदी में दीवार बना दी। जिससे कब्जेधारियों को आयड़ में कब्जा कर निर्माण कर दिया। मौके पर आए भाजपा नेता नानालाल वया ने पुराना नक्शा दिखाकर जिला कलेक्टर को बताया कि नदी के स्वरूप को काफी छोटा कर दिया है और करीब 20 से 25 फीट तक नदी को छोटा कर दिया।

यहां से विधायक ताराचंद जैन, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, महापौर जीएस टांक, उपखण्ड अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कब्रिस्तान की ओर गए, जहां पर पूर्व में किए दौरे में जिला कलेक्टर ने नदी में किए गए निर्माण को तोड़ने को कहा था, जिसे पूरा ना तोड़कर कुछ हिस्से को भी तोड़ा था, जिस पर कलेक्टर पोसवाल ने शेष हिस्से को भी तोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर जीएस टांक, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, स्मार्ट सिटी सीईओ छोगाराम देवासी, उपखण्ड अधिकारी गिर्वा , रेवेन्यू विभाग, नगर निगम, स्मार्ट सिटी और यूआईटी के अधिकारी मौजूद थे