Connect with us

breaking news

राजीव गांधी ग्रामीण – शहरी ओलम्पिक 2023 में महिलाएं ले रही है बढ़ चढ़कर हिस्सा

Published

on

खेलेगा राजस्थान तो जीतेगा राजस्थान, फीट राजस्थान, हिट राजस्थान की तर्ज पर प्रदेश में चल रही राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक 2023 अपने पूरे चरम पर है।

प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। इसीके तहत शहर के फील्ड क्लब में क्रिकेट मैच खेले जा रहे हैं जहाँ शहर और गाँव से आई टीमें प्रदर्शन कर रही है।

वहीं नगर निगम की टीम और महिलाओं की टीमे क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रही है। इस दौरान महिलाओं को उत्साह देखने लायक था, क्लस्टर 83 महिला टीम विजेता रही,, महिलाओं से बात की तो उन्होंने घर की ज़िम्मेदारी निभाने के साथ ही खेल की ज़िम्मेदारी बख़ूबी निभाने की बात कही।

वहीं बताया की इस तरह के खेल से उनमें काफी उत्साह है ऐसा लग रहा है मानो बचपन फिर से लौट आया

Continue Reading