udaipur news
देवी देवताओं का अपमान अब नहीं सहेंगे – सर्व सनातनी एकता संघ।
रिपोर्ट- परेश पाठक

बुधवार के दिन उदयपुर जिला कलेक्ट्री पर सर्व सनातनी एकता संघ के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को ज्ञापन सौपा गया।

जिसमें राव उमराव सिंह ने बताया कि हिंदू देवी देवताओं के फोटो पोस्टर आदि जो विज्ञापन के लिए उपयोग में आते हैं और खाद्य सामग्री, गुटको के पाउच पर हिन्दु भगवान व देवी देवताओं के फोटो ना लगाया जाए, उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के फोटो वह पोस्टर्स से धार्मिक भावनाएं आहत होती है और उनकी बेकद्री होती है वह कूड़े करकट, नालियों और गंदगियों में फेक दिये जाते हैं जो की आस्था के विरुद्ध है
