March 28, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

पहली ही बारिश में खुली सुखाड़िया रंगमंच की पोल

1 min read

उदयपुर | स्मार्टसिटी के स्मार्ट नगर निगम की पोल उस समय खुल गई जब मिस इंडिया बनी मेवाड़ की बेटी सुमन राव के नागरिक अभिनंदन समारोह निगम का सभागार में रखा गया था ! लाखों रूपये खर्च करके इस सभागार का हाल ही में सौंदर्यीकरण करते हुए नया रूप दिया गया है। लेकिन मंगलवार को हुई बरसात ने निगम के इस काम की पोल खोलकर रख दी। नगर निगम में जब सुमन राव का अभिनंदन समारोह चल रहा था तब अचानक बारिश शुरू हो गई और सभागार में मौजूद लोग भी इस बारिश में भीगने लगे ।

सभागार की छत से पानी टपकने लगा और देखते ही देखते जगह जगह से पानी का टपकना बढ़ता ही गया। अब सवाल तो यह पैदा होता है कि जिस सभागार का किराया निगम 45, 000 तक ले रही है वहां के ही हालात ऐसे है कि 3 बार लाइट्स चली गई तो जेनरेटर की व्यवस्था नही थी और बाद में तो बारिश ने पोल खोलकर रख दी और पूरे शहर के प्रबुद्धजनों के सामने निगम के सभागार की छत से पानी की बुंदे पूरे कार्यक्रम के दौरान टपकती ही रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *