उदयपुर- शहर के पंचवटी क्षेत्र निवासी अध्यापिका श्रीमती उर्मिला भट्ट अपनी 60 वर्षीय आयु पूर्ण कर 30 नवम्बर 2019 को सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुई थी की तीन माह पश्चात ही कोरोना का दौर शुरू हो गया । उन्होंने अपने लॉक डाउन का समय का सदुपयोग करते हुए घर पर रखी 38 वर्ष पुरानी हाथ की सिलाई मशीन को चालू करके घर में रखे कपड़ों से जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए मास्क बनाने शुरू किए । इस कार्य को वह सुचारू रूप से करने की सोच भी रखती है।