उदयपुर महिला समृद्धि अर्बन कॉपरेटिव बैंक की 29वीं वार्षिक आमसभा हुई संपन्न
1 min readरिपोर्ट- लखन शर्मा
उदयपुर महिला समृद्धि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक कि 29वीं वार्षिक आमसभा शनिवार को नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मुख्य अतिथि थे शाम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर महिला समृद्धि अर्बन कोऑपरेटिव मैं उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया।
उदयपुर महिला समृद्धि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन डॉ. किरण जैन ने बताया कि महिला समृद्धि बैंक के कार्यक्रम में आसाम के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का सानिध्य प्राप्त हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि उदयपुर महिला समृद्धि बैंक की एक शाखा जल्द भुवाणा में शुरू होने वाली है
जिसका उद्घाटन भी असम के राज्यपाल के हाथों किया जाएगा। वही इस कार्यक्रम में बैंक की विभिन्न शाखाओं में काम करने वाले लोगों का भी सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में बैंक की तरफ से एक क्यूआर कोड का भी विमोचन किया गया। जिससे खाताधारकों के खाते में जल्दी रकम पहुंच जाएगी और लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।