सीआई पर लगा एक तरफा कार्रवाई का आरोप
1 min readउदयपुर –शहर के घण्टाघर थाने में शुक्रवार देर रात भारी हंगामा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मौके पर दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए। किसी ने सीआई पर शराब पीकर बदतमीजी करने का आरोप लगाया तो किसी ने एक तरफा कार्रवाई करने की बात कही। आपको बता दे कि रावजी का हाटा में एक मकान पर कब्जे को लेकर यह विवाद हुआ था जो बढ़ता ही गया। दोनों ही पक्षों ने इस मकान पर खुद का स्वामित्व बताते हुए अपनी – अपनी रिपोर्ट दी थी।
लेकिन बात नहीं बनी तो देर रात दोनो ही पक्ष आमने – सामने हो गए और बाद में मामला थाने तक पंहुच गया। जानकारी मिली है कि हाथीपोल के किसी बोहरा ने सुथार समाज की युवती से प्रेमविवाह किया था और यह मकान उसी के नाम से था, लेकिन उस महिला की चार बहनों के बीच पिता की मौत के बाद सम्पत्ति विवाद चल रहा था, जिसमें यह मकान भी शामिल था। ऐसे में पूर्व पार्षद फतहसिंह राठौड का कहना था कि उन्होंने मकान की बकायदा रजिस्ट्री करवाकर खरीदा है और यामिनी सुथार नाम की महिला जबरन किराएदारों को परेशान करने आ रही है। वहीं मकान मालकिन गायत्री राठौड़ ने भी यामिनी और उसके बेटे – बेटी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थानाधिकारी पर शराब के नशे में बदतमीजी करने और एक तरफा कार्रवाई करने के आरोप लगाए।