13 वारदात करने वाले दो शातिर 3 दिन पुलिस रिमांड पर
1 min readरिपोर्ट – अशोक श्रीमाली
उदयपुर जिले का वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र इन दिनों अपराधियों की धरपकड़ में अपना नाम कमा रहा है, यहां की पुलिस लगातार अपराधियों के दांत खट्टे कर रही है।
आमजन में विश्वास , अपराधियों में भय का नारा बुलंद होता दिख रहा है । वल्लभनगर डिप्टी एसपी रविंद्र प्रताप सिंह सहित आला अधिकारियों के निर्देशन में जिस तरह खेरोदा थाने में एनडीपीएस की कार्रवाई हो रही है तो वही भींडर थाना पुलिस ने जिले में 13 वारदातें करने वाले दो चोरों को महज 5 दिन में पकड़ने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्त में आए चोरों ने जिले में अलग-अलग जगह पर 13 वारदाते करना कबूला है । भींडर थाना अधिकारी मुकेश चंद्र खोईवाल ने बताया कि 8 मार्च 2023 को भींडर निवासी शंभूलाल मौर्य ने थाने में रिपोर्ट दी कि उनकी साउंड डेकोरेशन की दुकान से दो बड़े स्पीकर चोरी हो गए।
सीसीटीवी खंगाले तो दो संदिग्ध प्रभु लाल व सुरेश गोस्वामी को डिटेन कर पूछताछ की जिन्होंने साउंड चोरी के साथ ही जिले में अलग-अलग जगह पर चोरी की 13 वारदातें करना कबूला । आरोपी प्रभु लाल माली से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ में 13 चोरी की वारदातों का खुलासा किया। चोरी की वारदातों के खुलासे में थाना अधिकारी मुकेश खोईवाल,एएसआई प्रेमशंकर, हेड कांस्टेबल कानाराम, अनिल कुमार, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, हिंगलाज दान, सचिन कुमार का विशेष सहयोग रहा।