Connect with us

Uncategorized

तीन दिवसीय नेक्सनोज़ प्रदर्शनी 29 सितंबर से, उदय एक्जिीबिशन में होंगी कई कंपनियां शामिल

Published

on

नेक्सनोज़ यानि निर्माण एक्सपो एंड नॉलेज सेशन अपने पांचवें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इस वर्ष का पांचवा शो 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023 तक शुभ केसर गार्डन में आयोजित होगा।

आर्किटेक्ट राजेंद्र मंत्री ने बताया कि इस एग्जिबिशन शो में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन इंटीरियर डेकोरेशन से संबंधित जितने भी ब्रांड्स है और उनके प्रोडक्ट हैं वह डिस्प्ले किए जाते हैं। कई स्थानीय फर्म जो उदयपुर के साथ ही अन्य जगहों पर अपने स्तर पर बहुत अच्छा कार्य कर रही है वह भी इसमें शामिल होगी। नेक्सनोज़ एक आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइनिंग ,बिल्डिंग इंजीनियरिंग विषय के आधार पर अपने कार्यक्रम को आयोजित करता है। इसमें प्रोडक्ट के साथ-साथ इनसे संबंधित जो भी प्रोफेशनल्स इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उनके लिए भी एक बहुत ही अच्छा मंच है। निर्माण एक्सपो के अलावा जो इसमें नॉलेज सेशन आयोजित होता है उसमें आर्किटेक्ट इंटीरियर डिजाइनर और इंजीनियर इसमें शामिल होते हैं। इस वर्ष भी भारत के प्रमुख कुछ शहरों से बहुत ही अनुभवी आर्किटेक्ट्स इंटीरियर डिजाइनर्स और इंजीनियर इसमें भाग लेने आ रहे हैं।

रिपोर्ट – फैज़ान – ए – मोईन

Continue Reading