January 16, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

राजस्व मंत्री रामलाल जाट के नेतृत्व में निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा

1 min read

राजस्व मंत्री रामलाल जाट के नेतृत्व में 31 जुलाई को विजन इंडिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित कावड़ यात्रा का शुभारंभ तालाब की पाल स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण से होगा।

ऋषिकेश – हरिद्वार से लाए हुए गंगाजल द्वारा समस्त धार्मिक स्थलों का अभिषेक करेंगे। राजस्व मंत्री जाट 11 हजार कावड़िये हजारों की तादाद में भगवान शंकर के जयकारे लगाते हुए रवाना होगें। शिव भक्तों के साथ विशाल कावड़ कावड़ पदयात्रा में शामिल होंगे। मंत्री रामलाल जाट और कावड़ पद यात्रियों के स्वागत होगा। कावड़ यात्रा हरणी महादेव मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी ।

रिपोर्ट – प्रकाश चपलोत