October 10, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

नारायणी देवी वर्मा महिला शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

1 min read

श्रीमती नारायणी देवी वर्मा महिला शरीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 2 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय खेल पत्रकारिता डिजिटलाइजेशन के बाद संभावनाएं और चुनौतियां रखा गया। राजस्थान में पहली बार खेल पत्रकारिता पर संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता स्पोर्ट्स स्टार के डिप्टी एडिटर राकेश रॉव, अन्तर्राष्ट्रीय स्पार्टस कॉमेंटेटरमिलिंद वागले, प्रशान्त सेनगर ,ज़ी न्यूज़ चैनल हेड मनोज माथुर, सुखाड़िया विश्वविद्यालय के एचओडी कुंजन आचार्य थे। संगोष्ठी को छः सेशन में बांटा गया।  मुख्य वक्ता प्रशांत सेंगर ने कहा कि बदलाव प्रकृति का नियम है और हमें आपको हर बार इससे तालमेल बैठाना होता है। हर बदलाव अपने साथ नई चुनौतियां लाता है। पहले दिन के दूसरे सेशन में मुख्य वक्ता कुंजन आचार्य ,चेयरपर्सन जी.एस. विरथी और विभा माथुर थे। 

रिपोर्ट – प्रकाश चपलोत