बोर्ड परिणाम न्यूनतम आने पर ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन
1 min readरिपोर्ट – प्रमोद – शेखर
राजसमंद जिले के ग्राम पंचायत मन्याना में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम अत्यधिक न्यूनतम रहने और जिले में न्यूनतम परिणाम देने वाले विद्यालयों की सूची में मन्याना आने के बाद ग्रामीणों में रोष व्यापत हो गया।
ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय स्टाफ की अनियमितताओं के कारण विद्यालय गांव का नाम खराब हो रहा है। विद्यालय में लंबे समय से पदस्थापित स्टाफ को हटाने और छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए नए स्टाफ लगवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को ज्ञापन दिया है।