October 10, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

ग्रामीणों ने बड़ी तालाब छलकने की खुशी में की गंगा मैया की आरती।

1 min read

रिपोर्ट – मनीषा राठौड़

इस बार मेवाड पर इंद्र भगवान मेहरबान नजर आ रहे जहा एक और सभी नदी नाले उफान पर हे सारी झील भी लबालब हो चुके ही लेकिन अभी भी बरसात का दौर जारी हे।

ऐसे में इस बार ऐतिहासिक बड़ी तालाब भी छलक गया हे इस खुशी में बड़ी गांव के लोगो ने विधि विधान से गंगा मैया की आरती कर सत्संग का आयोजन किया गया।

इस मौके पर महादेव जी से सभी के लिए सुख शांति ओर समृद्धि की कामनाएं की।इस मौके पर बड़गांव पंचायत समिति सदस्य संजू सुथार, साधु संत और गांव की कई लोग मौजूद रहे।