July 27, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

मोहर्रम के जुलूस को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के मोतबीरों की ली आपात बैठक

1 min read

रिपोर्ट – मनीषा राठौड़

मुस्लिम समुदाय की ओर से आगामी 29 जूलाई मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर आज उदयपुर में जिला परिषद सभागर मे बेठक रखी गयी। जहां जिला पुलिस और प्रशासन के साथ मुस्लिम समुदाय के मौतबीर लोगो के साथ एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे मोहर्रम पर निकलने वाले जुलुस को लेकर चर्चा की गईं ।

बैठक में जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल, एसपी भुवन भूषण, ए डी एम सिटी प्रभा गोतम, सहित पुलिस ओर प्रशासन के आला अधिकारी मौजुद रहे। इस मौके पर जिला कलेक्टर पोसवाल ने कहा कि परम्परागत रूप से निकलने वाला जुलुस इस बार भी शांति पूर्वक ओर सौहार्द पूर्वक से निकले इसके लिए चर्चा की गई।।

अंजुमन तालिमुल इस्लाम की ओर से अपील की गई है कि इस बार मोहरम में इस बार ढोल और ताशिये नही बजाए। बैठक में जिला कलैक्टर ने निर्देश भी दिए कि तजिए तय रूट पर ही निकाले जाए साथ ही झीलों में विसर्जन नही करने के भी आदेश दिए गए। वहीं बैठक में मोहर्रम जुलूस के मार्ग में आने वाली कई समस्याओं को दूर करने के लिए समाजजन ने अपनी बात रखी। जिसमे सड़के, केबल ओर ट्राफ़िक को लेकर चर्चा की। इसको लेकर भी जल्द पुलिस व प्रशासन की ओर से रूट मार्च किया जाएगा।