उदयपुर – प्रतिभाशाली इंजीनियरिंग छात्रों का चयन करने के लिए आरइटी कंपनी टीसीएस ने नेशनल क़्वालिफायर टेस्ट निजा की शुरुआत की है.. इसी टेस्ट में टेक्नो एनजेआर के 16 छात्रों ने सफलता हासिल कर अपना चयन करवाया चयनित छात्रों में कंप्यूटर इंजीनियरिंग के मोहित चुग, कृतिका शर्मा , मनाली गोरवानी, मिलन पोखरना ,डिंपल पालीवाल, मोहम्मद यांहना, नमन मूंदड़ा, प्रियांश भारद्वाज , रिक्षित सोंधी , शवी कुमावत, सोनल कंवर, विकास पालीवाल तथा इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के प्रतीक अग्रवाल, देवाशीष माली ,ध्वनि मिंडा , इशिका मलासिया का चयन किया गया है 15 छात्रों को सालाना चार लाख रुपए और मोहित चुग को 7 लाख रुपये का नियुक्ति पत्र दिया है