पूर्व राजपरिवार के शत्रुदमनसिंह का निधन

पूर्व राजपरिवार के शत्रुदमनसिंह का निधन

उदयपुर महाराज शत्रुदमन विद्यापीठ संस्थान के संस्थापक एवं पूर्वशीवरती राजपरिवार के सदस्य शत्रुदमनसिंह का मंगलवार को निधन हो गया।वे76वर्ष के थे।पुत्र डॉ. अजातशत्रु ने बताया कि दिवंगत शत्रु दमनसिंह का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह10बजे आयड़स्थित महासतियाजी में होगा।शत्रुदमन सिंह बेहतरीन क्रिकेटर रहे जिन्हें सुखाड़िया लीग क्रिकेट प्रतियोगिता की शूरुआत के दूसरे वर्ष बेस्ट गेंदबाज से नवाजा गया।वे हिंदुस्तान जिंक के क्रिकेट कप्तान रहे और उदयपुर टीम का प्रतिनिधित्व किया था।वे एक बेहतरीन कार्टूनिस्ट भी थे।उनके दो पुत्र युद्धवीर सिंह व डॉ. अजातशत्रु हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *