आज से सरस डेेयरी पूर्णतः एलण्पीण्जीण् से संचालित होगी!

आज से सरस डेेयरी पूर्णतः एलण्पीण्जीण् से संचालित होगी!

सरस डेयरी उदयपुर हुई ग्रीन फ्यूल
​उदयपुर ;15 अक्टूबरद्ध आज से सरस डेेयरी पूर्णतः एलण्पीण्जीण् से संचालित होगी जिसका उद्घाटन मुख्य क्षैत्रीय प्रबंधक जोधपुर से पधारे श्री निकुंज शुक्ला ने किया।
​उदयपुर के क्षैत्रीय विक्रय अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में डेयरी कोयले एवं एलण्डीण्ओण् से संचालित होती थी जिस कारण रहवासियों को प्रदूषण से काफी दिक्कते होती थी जिसके निराकरण के लिए डेयरी के चेयरमेन डाॅण् गीता पटेल द्वारा काफी प्रयास कर डेयरी को प्रदूषण मुक्त बनाने के संकल्प हेतु हिन्दुस्तान पैट्रोलियम के डीलर सृजन एचण्पीण् गैस डिस्ट्रीब्यूटर के सहयोग से एलण्पीण्जीण् एचण्पीण् गैस प्लान्ट लगाया गया जिसकी क्षमता 3ण्8 मैट्रिक टन है जो कि डेयरी में लगे 5 टन वायलर को पूर्णतः एलण्पीण्जीण् पर संचालित करने के लिए सुलभ है।
​चूंकि एलण्पीण्जीण् को ग्रीन फ्यूल भी कहा जाता है क्योंकि इससे प्रदूषण नही होता है एवं यह अन्य इंधन से सस्ता भी पड़ता है जिससे डेयरी को इंधन लागत में 25 से 30प्रतिशत की बचत भी होगी।
​कार्यक्रम में उदयपुर डेयरी के मैनेजिंग डयरेक्टर उमेश गर्ग एवं हिन्दुस्तान पैट्रोलियम के अधिकारीगण मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *