Connect with us

breaking news

एसपी साहब ध्यान दो, आप घर के बाहर बिक रहे है नकली एप्पल कंपनी के आइपॉड्स!

Published

on

रिपोर्ट- लखन शर्मा

उदयपुर शहर की सड़कों पर इन दिनों एप्पल कंपनी के आई पॉड्स धड़ल्ले से बिक रहे है। एप्पल के ओरिजनल आई पॉड्स की कीमत भारतीय बाज़ार में 22 हजार रुपये के आसपास है।

लेकिन मुंबई से उदयपुर आए ये लोग शहर के विभिन्न स्थानों पर मात्र 2 हजार में एप्पल कंपनी के आई पॉड्स बेच रहे है। और कई लोग इनसे खरीद भी रहे है।

पूछने पर इन लोगो ने बताया कि ये आई पॉड्स एप्पल की फर्स्ट कॉपी है। और मुम्बई से लेकर आए है। वैसे उदयपुर पुलिस ने कई बार शहर में नकली एप्पल के सामान बेचने वालों पर कार्यवाही की है।

लेकिन एप्पल कंपनी के ये आइपॉड्स जिला पुलिस अधीक्षक के घर के बाहर खुलेआम बिक रहे है। ऐसे में इन लोगो पर उदयपुर पुलिस कब कार्यवाही करती है ये देखना दिलचस्प होगा।

Continue Reading