April 19, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

“उदयपुर न्यूज़” का कैमरा देख मौके से भागे रेत माफिया

1 min read

उदयपुर के रीको इंडस्ट्रियल इलाके में लम्बे समय से अवैध तरीके से भराव की खुदाई की जा रही है, जिसकी कोई भी सुध नहीं ले रहा था, इसकी सूचना जब उदयपुर न्यूज़ को मिली तो यहां कैमरा लेकर पहुंचे हमारे कैमरामेन को देखते ही यहां भराव भर रहे ट्रैक्टर और उनके ड्राईवर यहां-वहां भागते और कैमरे से मुंह छिपाते नज़र आये,,,,उदयपुर न्यूज़ का कैमरा जब यहां पहुंचा तो ट्रेक्टर और जेसीबी की मदद से खुदाई करते हुए भराव इन गाड़ियों में भरा जा रहा था,,,,दरअसल यह पूरी घटना रविवार की है जब यहां अवैध तरीके से भराव की खुदाई चल रही थी, यहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने इसकी सूचना उदयपुर न्यूज़ चैनल को दी, जिस पर तुरंत ही “उदयपुर न्यूज़” चैनल की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि यहां अवैध तरीके से कुछ लोग खुदाई कर रहे थे, जब लोगों से उक्त जमीन के बारे में पूछा गया तो यहां मौजूद लोगों ने इसे अपनी निजी जमीन होना बताया, लेकिन जब जमीन किसके नाम पर है यह पूछा गया तो यहां अवैध तरीके से खुदाई कर रहे यह लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और मौके से रफू चक्कर होना ही मुनासिब समझा, आप देख सकते हैं कि रीको इलाके में किस तरह सरकारी जमीन से मिट्टी चुराने का यह खेल बड़ी ही निर्भीकता और निडरता से किया जा रहा है और यहां से निकाली जाने वाली मिटटी को भी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *