सलमान खान के शो बिग बॉस 16 का हो रहा विरोध विरेंद्र सिंह हुडील सहित काफी नेता उतरे मैदान में
1 min readयुवा नेता विरेंद्र सिंह हुडील ने किया बिग बॉस सीजन 16 का विरोध। धार्मिक भावनाये भड़काने और भारतीय संस्कृति को दुष्प्रचारित करने का लगाय अरोप। उन्होंने बताया की बिग बॉस रियलिटी शो में गलियां देना, अभद्रता करना, एक दूसरे का सम्मान न करना इत्यादि होता है जो की भारतीय संस्कृति का सरासर अपमान करना है। हमारी परम्परा संयुक्त परिवार की आदि अनादि काल से रही है।
घर के सभी सदस्य टीवी कार्यक्रम साथ बैठकर देखते हैं। बिग बॉस के करण परिवारिक कलह भी बढ़ गए हैं क्योंकि इस शो को साथ देखा नहीं जा सकता है।
बुजुर्गो, बहन,बेटी के सामने हम भारतीय लोग जो कभी बोलते नहीं है, तो फिर इन सबके सामने सुन केसे सकते है।बिग बॉस के निर्देशक, मालिक के इन सब भद्दी चीजों को प्रस्तुत करके केवल पैसे कमाने का और टीआरपी पाने का जरिया बना रखा है।
इस तरह हमारी संस्कृति के साथ खिलवाड़ करके और आने वाली पीढ़ियों को खराब करके पैसे कमाने वाले लोगो और उनके कार्यक्रमों का हम विरोध करते हैं। साथ ही ये विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक ये शो बंद नहीं होते है। गौरतलब है की विरेंद्र सिंह हुडील पहले भी आए ऐसे मामलों मैं अपनी जुबान मुखर करते आये है। इन्होंने फिल्म वीर, दिलवाले, पद्मावत, लालसिंह चड्ढा आदि फिल्मो का विरोध किया है।