राज्य सरकार ने अब हॉस्पिटल में ओपीडी और आईपीडी का रजिस्ट्रेशन चार्ज खत्म कर दिया है। आज से ओपीडी में आने वाले मरीजों को पहले की तरह 10 रुपए देकर रजिस्ट्रेशन पर्ची नहीं कटवानी होगी। हॉस्पिटल आने वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन निशुल्क होगा। राज्य सरकार के इस फैसले से हॉस्पिटल आने वाले मरीज और उनके परिजन काफी खुश हैं। हालाँकि दौसा जिले के लालसोट में महिला चिकित्सक द्वारा की गई आत्महत्या के विरोध में शुक्रवार को सभी निजी हॉस्पिटल बंद रहे और सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया। जिसकी वजह से एमबी हॉस्पिटल के आउटडोर में मरीजों की काफी भीड़ देखी गई और मरीज घंटो अपने बारी का इंतजार करते हुए नज़र आए।