राजू परमार के परिजन मिले एसपी से,लगाई सुरक्षा की गुहार

राजू परमार के परिजन मिले एसपी से,लगाई सुरक्षा की गुहार

उदयपुर में कुछ दिनो पूर्व बजरंग दल के विभागीय संयोजक राजेंद्र परमार की हुई हत्या मामले में आज परमार के परिवार के सदस्य एसपी विकास शर्मा के पास पहुंचे।

परिवार के लोगो ने राजेंद्र परमार हत्या के मामले में जिला स्पेशल पुलिस टीम के 2 जवानों पर षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप लगाए हैं।

राजेंद्र के पिता ओंकार लाल और भाई संजय ने बताया कि राजेंद्र की हत्या के मुख्य आरोपी दिलीप नाथ के गुर्गे अभी उनके घर के बाहर चक्कर लगा रहे जिससे उनको जान का खतरा बना हुआ है।परमार के परिजनों ने एसपी विकास शर्मा से सुरक्षा की गुहार लगाई है।