उदयपुर में शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले सभी घरेलू शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए , द रेडियंट अकैडमी और इंस्पाइरो ले कर आ रहे हैं
1 min readबुधवार को उदयपुर ट्यूटर अवार्ड्स को लॉन्च किया गया। इस मौके पर आज एक प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिये बताया गया कि इस अवार्ड के ज़रिये उन सभी शिक्षकों को सरहाया जाएगा जो सालों से इस क्षेत्र में अपना योगदान छोटे या बड़े स्तर पर देते आए हैं। इस मौके पर हैप्पी होम स्कूल के डायरेक्टर्स डॉ जगदीश अरोड़ा एवम डॉ सुषमा अरोड़ा भी चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद थे। दोनों ने बताया की किस प्रकार घरेलू शिक्षकों के बिना किसी भी बच्चे की शिक्षा पूरी हो ही नहीं सकती और हर वो शिक्षक जो घर से बच्चों को पढ़ाता है उनका योगदान शिक्षा जगत में सबसे महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर एक वीडियो भी रिलीज़ किया गया जिसमें एमडीएस स्कूल के डायरेक्टर डॉ शैलेन्द्र सोमानी ने सभी शहरवासियों से निवेदन किया की वह अपने आस पास के सभी घरेलू शिक्षकों को उदयपुर ट्यूटर अवार्ड्स के बारे में अवश्य बताए। वही
द रेडियंट अकैडमी के डायरेक्टर्स शुभम गालव और कमल पटसारिया ने बताया किस प्रकार घरेलू शिक्षकों के असंगठित परिवार को संगठित करने की कोशिश है जिसके ज़रिये भविष्य में उनके साथ अलग-अलग क्षेत्रों में काम किया जा सके साथ ही उनको शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाए जिसके हकदार वो काफ़ी वर्षों से हैं। द रेडियंट अकैडमी जो खुद शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है कोशिश करते हैं की उस हर विचारधारा को आगे लाया जाए जो शिक्षा को महत्त्व देती है। औऱ
उदयपुर ट्यूटर अवार्ड्स से सम्भन्धित सारी जानकारी द रेडियंट अकैडमी के फेसबुक पेज से मिल सकती है।