चित्तौड़गढ़ शहर में संचालित निजी लक्ष्य हॉस्पिटल में पथरी का उपचार करवाने आई महिला का डॉक्टरों ने बच्चेदानी का ऑपरेशन कर दिया। इसी दौरान पीड़ित महिला की थियेटर में ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही महिला के परिजन हॉस्पिटल पहुँच गए।
जानकारी के अनुसार राशमी उपखंड के चटावटी गांव निवासी रतनी गाडरी पत्नी को परिजनों ने पथरी का ऑपरेशन करवाने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था । लेकिन ऑपरेशन के दौरान बच्चेदानी का ऑपरेशन कर दिया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी ।
सूचना पर मृतक के परिजन औऱ ग्रामीण हॉस्पिटल पहुँच और लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर सदर थानाधिकारी हरेन्द्र सिंह सौदा मय जाब्ता मोके पर पहुँचे। और काफी समझाईश के बाद 11 लाख के मुवावजे पर मामला सुलटा। और परिजन शव को लेकर रवाना हुए।