Connect with us

CRIME NEWS

प्रवीण पालीवाल हत्याकांड का आरोपी साहिल फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे 

Published

on

सुखेर थाना क्षेत्र में पत्नी व बच्चों के साथ कार से घर जा रहे युवक को रोक कर उस पर पिस्टल तानने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इस वारदात को नकाब पहनकर अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि सोमवार को नवरत्न कांप्लेक्स निवासी अरुण निमावत अपनी पत्नी व पुत्र के साथ कार में घर जा रहे थे तभी नवरत्न के पास वासुदेव डेरी तिराहे पर अज्ञात युवकों ने उनकी कार के आगे स्कॉर्पियो गाड़ी लगा दी तो वह अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा कर आगे निकल गए तभी पीछा कर रही स्कार्पियो ने कार के आगे गाड़ी लगा कर रोक दिया और उसमें से नकाब पहने उतरे चार युवकों ने लाठी , सरिया व तलवार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बापू बाजार नाडा खड़ा निवासी आरोपी साहिल, कार्तिक चावरिया और भगवती सालवी को गिरफ्तार किया है इससे पहले आरोपी साहिल नेअरुण निमावत को फोन पर धमकी देकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।  आपको बता दें कि आरोपी साहिल प्रवीण पालीवाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी है और कुछ दिनों पूर्व ही जमानत पर रिहा हुआ था।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *