December 22, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

चाकू की नोक पर व्यापारी से लूटपाट करने वालो को पुलिस ने दबोचा

1 min read

रिपोर्ट – रोबिन गौड़

गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किराना व्यापारी पर चाकू से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में तीन शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस मामले में काया फ़ला चंनबोर निवासी किराना व्यापारी हेमंत सुवालका ने 29 जुलाई को रिपोर्ट दी थी उसमें बताया कि एक दिन पूर्व रात 8:30 बजे वो अपनी दुकान पर था।

इस दौरान बाइक पर सवार होकर तीन अज्ञात बदमाश आए और उसे रूपयों की मांग करने लगे। पैसे देने से मना करने पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया जिससे उसके बाएं हाथ में चोट लगी।

घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी नाहर सिंह उर्फ नार पुत्र नान सिंह निवासी चनबोर, आनंद उर्फ अनिल पुत्र रतनलाल मीणा निवासी उमिया घाटी, नरेश मीणा पुत्र सुरेश उर्फ सुरमा लाल मीणा निवासी फल उमरिया थाना गोवर्धन विलास को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया है एवं सभी से पूछताछ की तो सामना आया की मौज शोक व शराब पीने के लिए रूपयों की जरूरत होने पर दुकानदार पर हमला कर उससे रुपए लूट लिए और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।