पीएम मोदी ने श्रीजी की भूमि पर मेवाड़ वासियो को दी कई सौगाते
1 min readरिपोर्ट – प्रमोद – शेखर
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर राजसमंद जिले के नाथद्वारा पहुंचे। नाथद्वारा पहुंचने पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनका स्वागत किया जिसके बाद पीएम मोदी नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे और दर्शन किए।
नाथद्वारा में पीएम मोदी का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी सीधे लाल बाग स्थित दामोदर लाल स्टेडियम पहुंचे।
जहां पर मोदी ने कई बड़ी योजनाओं का लोकार्पण करते हुए राजस्थान की जनता का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही दामोदर लाल स्टेडियम पहुंचे तो वहां पर लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाए। पीएम मोदी की एक झलक पाने को लेकर सुबह से ही दामोदर लाल स्टेडियम में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई ।
पीएम मोदी ने मंच पर आकर हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया ।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब अपना भाषण देना शुरू किया तब भी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मोदी और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए जिस पर पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर नारे नहीं लगाने की अपील की।
आखिर में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित कर भारत माता की जय कारों के साथ सभा को संपन्न किया।