Connect with us

CRIME NEWS

पति-पत्नी ने साथ में पी शराब, पत्नी की मौत पति फरार

Published

on

उदयपुर जिले के भीण्डर क्षेत्र के कीर की चौकी के निकट एक खेत में मिले शव की पहचान कर ली गई है, जिस मिला है उसके बारे में जानकारी मिली है कि यह महिला अपने पति के साथ पिछले 15 सालों से कीर की चौकी पर ही रहकर मजदूरी का काम किया करती थी, महिला की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने शव को भीण्डर हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया है, हालांकि शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं लेकिन महिला का पति अपने घर से लापता हैं, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है,,,,झाड़ोल क्षेत्र के वाड़द गांव की रहने वाली निवासी चम्पा पत्नी नारायण मीणा विगत 15 सालों से अपने पति के साथ गाँव में एक किराये के मकान में रह रही थी, दोनों पति-पत्नी मजदूरी का काम कर अपना गुजर-बसर करते थे, कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक महिला को मंगलवार शाम को ही उसके पति के साथ देखा गया था, इसके बाद दोनों पति-पत्नि शराब पीने चले गये, रात को शराब का नशा ज्यादा होने पर महिला घर से आगे चलते हुए एक खेत की तरफ चली गई और वहीं बेहोशी की हालत में गिर गई और पति भी शराब के नशे में कमरे में जाकर सो गया, मृतका चम्पा के पास सर्दी से बचने का कोई गर्म वस्त्र नहीं होने की वजह से पूरी रात ठण्ड से ठिठूरती रही, जिसके चलते उसकी उसकी मौत हो गई, और इसी घबरा कर उसका पति उसे छोड़ भागा, जब लोगों ने सुबह खेत में शव को देखा तो भीण्डर पुलिस को इसकी सूचना दी, सूचना मिलने पर थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह देवल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, घटना स्थल का मुआयना करने के बाद शव की भी जांच की गई, इस दौरान वल्लभनगर पुलिस उपधीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह ने भी मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली, पुलिस को शव पर किसी भी प्रकार का चोट का निशान या दूसरी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं दिखी, जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी लेकर मृतका की पहचान की और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी, पुलिस ने उसके पति की तलाश शुरू कर दी है, भीण्डर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के आने पर परिजनों को सौंपा जाएगा

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *