पारस अस्पताल उदयपुर ने विश्व हृदय दिवस पर किया वॉकथॉन का आयोजन

पारस अस्पताल उदयपुर ने विश्व हृदय दिवस पर किया वॉकथॉन का आयोजन

विश्व हृदय दिवस पूरी दुनिया में 29 September को मनाया जाता हैं और इस साल 2022 की थीम ‘यूज हार्ट, फॉर एवरी हार्ट’ है। यह दिन किसी भी हृदय रोग से बचने के लिए विभिन्न निवारक कदमों और जीवनशैली में बदलाव को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। पारस अस्पताल उदयपुर ने इसी को ध्यान में रखते हुए जागरूकता फैलाने के लिए एक मेगा वॉकथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया। वॉकथॉन की शुरुआत सुबह 6:30 बजे फतेहसागर अक्वेरियम गेट उदयपुर से शुरू होती पीपीसी मार्ग से वापस फतेहसागर अक्वेरियम गेट पर खत्म हुई। यह कार्यक्रम लोगों के हृदय के स्वास्थ्य की ओर एक कदम की शुरुआत थी। इसमें 1000 से अधिक लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वॉकथॉन के दौरान पारस अस्पताल, उदयपुर की कार्डियक साइंसेज विभाग ने हैल्थी हार्ट क्लब को भी लॉन्च किया। जिसके अंतर्गत एक साल में एक हार्ट हैल्थ चैक अप और हृदय जांचों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वॉकथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट, कैप, प्रशस्ति पत्र, जलपान दिए गए। इस पहल के माध्यम से पारस अस्पताल, उदयपुर का उद्देश्य हृदय से जुड़ी किसी भी बीमारी को नजरंदाज कर स्व-निदान करने के बजाय डॉक्टर से परामर्श के महत्व को रेखांकित करना है, जो लाभदायक साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *