Connect with us

breaking news

नीमच माता मंदिर के समीप कॉलोनी में पेंथर की फिर दस्तक, लोगो मे दहशत।

Published

on

उदयपुर में लगातार पैंथर का मूवमेंट देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पहले सेक्टर 14 स्थित एक मकान में पैंथर घुस गया था और अब शहर के देवाली स्थित नीमच खेड़ा में एक सीसीटीवी में पैंथर का मूवमेंट कैद हुआ है। रात 12 बजे नीमच खेड़ा की परशुराम कॉलोनी में एक पैंथर चहलकदमी करता दिखाई दिया है।

सीसीटीवी सामने आने के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। लोगो ने घटना की जानकारी वन विभाग को देते हुए पिंजरा लगाकर पैंथर को रेस्क्यू करने की मांग की है।

आपको बता दें कि जिस इलाके में पैंथर का मूवमेंट देखा गया है वहां सड़क के एक तरफ मकान बने हुए है और दूसरी और फॉरेस्ट की बाउंडरी है। ऐसे में सम्भवना है कि पैंथर जंगल की बाउंडरी लांग कर कॉलोनी में आया होगा।

Continue Reading