उदयपुर से इस वक्त की बड़ी और अहम खबर राजनीति के गलियारों से आ रही है।
जहां गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर गया।

कुछ दिनों पूर्व अल्प मत के बावजूद पंचायत समिति के सदस्य सज्जन कटारा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे।लेकिन पंचायत समिति के सदस्यों द्वारा मतदान नही करने पर अविश्वास प्रस्ताव गिर गया।
अब सज्जन कटारा फिर से गिर्वा प्रधान रहेगी और दो साल उनका कार्याकाल बढ़ गया है।
Post Views: 404