July 27, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कानूनी कार्यवाही की मांगकर, राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

1 min read

निम्बाहेड़ा नगर निम्बाहेड़ा में आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेला में 22 अक्टुबर को अपराधिक प्रवृति के लोगो द्वारा सामुहिक रूप से एक महिला को अगुवा कर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म कर उसे जंगल में फेंक दिया था। यह एक जघन्य अपराध है, जो उपखण्ड में अब तक के इतिहास में पहली घटना है। इस प्रकार की घटना का घटीत होना सम्पूर्ण नारी जाति पर एक कलंक है। इस घटना के विरोध में नगर विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं सहित नारी शक्ति ने विरोध प्रकट करते हुए राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सोंपते हुऐ मांग की है कि इस प्रकार के अपराध करने वाले व्यक्तियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जावे। जिससे इस प्रकार के अपराधों की पुनरावर्ती को रोका जा सके। साथ ही मांग की है कि पुलिस को निर्देशित किया जावे की अपराधियों और उनके सहयोगियों को तत्काल कानून की गिरफ्त में लिया जाकर उनके नाम आम किये जावे तथा फास्ट ट्रेक न्यायालय के माध्यम से पीड़िता व उसके परिवार को शीघ्र न्याय दिलाया जाए। इस अवसर पर मानव अधिकार सुरक्षा संगठन संभाग अध्यक्ष,लायंस क्लब ओजस्विनी, नारी सेवा संस्थान,ब्रह्माकुमारी आश्रम, हेल्पिंग हैंड फूड कैंपियन, पल्लवन,जैनम ग्रुप,महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी,विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति ( दूर्गावाहिनी,) भारत विकास परिषद, आदी संस्थाओ से वर्षा कृपलान,शिल्पा जैन, शिखा जैन सरोज जैन रेखा रानी तिवारी, अनुशा कुमावत, लक्ष्मी कोठारी, स्वर्ण लता जैन, कमलश्री, ममता शारदा, माधुरी अग्रवाल, इन्द्रा, मोहिनी बोयेत विजया लक्ष्मी सुमन चेचानी,भगवती देवी शर्मा रेखा पारख ,अंजू, वर्षा चपलोत, रांनी जैन,आरती शर्मा, प्रीती खेरोदीया,सीमा पारख,अनिता सोनी सहित सेंकडो की तादाद मेें नारी शक्ति मौजुद रही।

रिपोर्ट – सुरेश नायक