July 27, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

भाजपा द्वारा मातृशक्ति तीर्थ यात्रा तो जनता सेना का जनसंवाद , कांग्रेस राहत शिविर के भरौसे

1 min read

राजस्थान विधानसभा की हॉट सीट कहीं जाने वाली वल्लभनगर विधानसभा चुनाव के छह माह पूर्व ही मतदाताओं को लुभाने के प्रयास शुरू हो गए है । यहां भाजपा वरिष्ठ मातृशक्ति तिर्थ यात्रा शुरू करने जा रहीं है तो जनता सेना जन संवाद यात्रा निकाल चुनावी आगाज कर चुकी है । तो सत्तासीन कांग्रेस इन दिनो चल रहे महंगाई राहत शिविर के माध्यम से पार्टी को मजबूत करने में जुटी है । भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है यह तो बताना तो अभी मुश्किल होगा लेकिन धरातल पर कांग्रेस के खिलाफ कोई माहोल नहीं दिख रहा है । हालांकी वल्लभनगर में जनता सेना ही कांग्रेस का विपक्षी दल बनकर कांग्रेस के खिलाफ माहोल बना रहीं है । यहां भाजपा का अस्तित्च में नहीं होना भाजपा के लिए बुरी खबर है । अब देखना यह होगा भाजपा की मातृशक्ति तिर्थ यात्रा का कितना लाभ पार्टी को मिलता है । धनबल कोई परिवर्तन ला पाता है या फिर वही ढाक के तीन पाथ वाली कहावत चरितार्थ होकर भाजपा के लिए फिर से जमानत बचाना भी मुश्किल होगा । कार्यकर्ताओं की माने तो वल्लभनगर भाजपा कार्यकर्ताओं का कलह इन दिनो परवान पर है । यहां तक कि भाजपा की बैठको में जमकर बवाल देखा जा रहा है । चित्तौडग़ढ सांसद सीपी जोशी के प्रदेशध्यक्ष बनने के बाद प्रभारी हिम्मत सिंह झाला का क्षेत्र से गायब होना कार्यकर्ताओं को निराश कर रहा है । तो भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सोशल मीडिया पर खुलकर विरोध जता रहे है । यही हाल कांग्रेस के भी बने है , बीते चुनाव के बाद कांग्रेस भी सुरक्षित नहीं रह पाई है । गुटो में बंटी कांग्रेस का आगामी विधानसभा चुनाव जीतना आसान नहीं होगा । तो वहीं पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर की पार्टी जनता सेना अपने वोट बेंक को सुरक्षित रखने में सफल दिख रहीं है । लेकिन कार्यकर्ताओं का जनता सेना से मुह मोडऩा पार्टी को नुकसान पहुॅचा सकता है ।

रिपोर्ट – अशोक श्रीमाली