Connect with us

Uncategorized

भाजपा द्वारा मातृशक्ति तीर्थ यात्रा तो जनता सेना का जनसंवाद , कांग्रेस राहत शिविर के भरौसे

Published

on

राजस्थान विधानसभा की हॉट सीट कहीं जाने वाली वल्लभनगर विधानसभा चुनाव के छह माह पूर्व ही मतदाताओं को लुभाने के प्रयास शुरू हो गए है । यहां भाजपा वरिष्ठ मातृशक्ति तिर्थ यात्रा शुरू करने जा रहीं है तो जनता सेना जन संवाद यात्रा निकाल चुनावी आगाज कर चुकी है । तो सत्तासीन कांग्रेस इन दिनो चल रहे महंगाई राहत शिविर के माध्यम से पार्टी को मजबूत करने में जुटी है । भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है यह तो बताना तो अभी मुश्किल होगा लेकिन धरातल पर कांग्रेस के खिलाफ कोई माहोल नहीं दिख रहा है । हालांकी वल्लभनगर में जनता सेना ही कांग्रेस का विपक्षी दल बनकर कांग्रेस के खिलाफ माहोल बना रहीं है । यहां भाजपा का अस्तित्च में नहीं होना भाजपा के लिए बुरी खबर है । अब देखना यह होगा भाजपा की मातृशक्ति तिर्थ यात्रा का कितना लाभ पार्टी को मिलता है । धनबल कोई परिवर्तन ला पाता है या फिर वही ढाक के तीन पाथ वाली कहावत चरितार्थ होकर भाजपा के लिए फिर से जमानत बचाना भी मुश्किल होगा । कार्यकर्ताओं की माने तो वल्लभनगर भाजपा कार्यकर्ताओं का कलह इन दिनो परवान पर है । यहां तक कि भाजपा की बैठको में जमकर बवाल देखा जा रहा है । चित्तौडग़ढ सांसद सीपी जोशी के प्रदेशध्यक्ष बनने के बाद प्रभारी हिम्मत सिंह झाला का क्षेत्र से गायब होना कार्यकर्ताओं को निराश कर रहा है । तो भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सोशल मीडिया पर खुलकर विरोध जता रहे है । यही हाल कांग्रेस के भी बने है , बीते चुनाव के बाद कांग्रेस भी सुरक्षित नहीं रह पाई है । गुटो में बंटी कांग्रेस का आगामी विधानसभा चुनाव जीतना आसान नहीं होगा । तो वहीं पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर की पार्टी जनता सेना अपने वोट बेंक को सुरक्षित रखने में सफल दिख रहीं है । लेकिन कार्यकर्ताओं का जनता सेना से मुह मोडऩा पार्टी को नुकसान पहुॅचा सकता है ।

रिपोर्ट – अशोक श्रीमाली

Continue Reading