सुखाड़िया विश्वविद्यालय फिर बना राजनीति का अखाड़ा, चल पड़ा प्रदर्शन और ज्ञापनों का दौर, प्रोफसर भी आपस में भिड़े
1 min readउदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में फिर से पढ़ाई पर राजनीति हावी हो गई है। सोमवार को रजिस्ट्रार और वित नियंत्रक से बदसूलुकी के बाद मंगलवार का दिन हंगामेदार रहा। अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से छात्र नेता देव सोनी के नेतृत्व में साइंस कॉमर्स और यूनिवर्सिटी बंद कराई गई। छात्रों का कहना था कि रजिस्ट्रार और वित नियंत्रक के साथ निजी कॉलेजों के मालिकों की मीटिंग थी। मीटिंग के दौरान किसी बात पर कहासुनी हो गयी । जिसके चलते कॉलेजों के मालिकों और उनके साथ आए छात्रों द्वारा रजिस्टार और वित्त नियंत्रक के साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई तक कर डाली। ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्रों में भारी आक्रोश हो गया। इसी मामले में रजिस्ट्रार सी आर देवासी ने पूर्व छात्रसंघ नेता और निजी कॉलेज के मालिक वसीम खान व अन्य के खिलाफ प्रताप नगर थाने में जान से मारने की धमकी और राजकार्य में बाधा का मामला भी दर्ज करवाया था। इधर यूनिवर्सिटी के आक्रोशित छात्रों ने आरोपित लोगा के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी सहित कॉमर्स और साइंस कॉलेज को बंद कराया है।