September 13, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

पुरानी रंजिश के चलते काट डाला कैलाश का हाथ

1 min read

उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में स्थित पानेरियों की मादड़ी में मंगलवार को दिन दहाड़े तलवारबाजी की घटना से सनसनी का माहौल हो गया। इस हमले में एक शख्स का हाथ कटकर अलग हो गया, घटना के दौरान मौजुद प्रत्यक्षदर्शियांे ने हमलवार को पकड़ लिया और हिरणमगरी पुलिस के सुपूर्द कर दिया। आपको बता देकि मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पानेरियों की मादड़ी रोड स्थित अनुग्रह प्रिंटर्स पर एक युवक हाथ मे तलवार लिए दुकान में गुसा और दुकान मालिक कैलाश मेनारिया पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में कैलाश मेनारिया का हाथ कटकर अलग हो गया। चीखने चिल्लाने की आवाज पर क्षेत्रवासी इकट्ठा हुए और बीच बचाव का प्रयास करते हुए आरोपी को वहीं धर दबोचा। बाद में सूचना पर हिरणमगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाते हुए आरोपी को डिटेन किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी डूंगरपुर का रहने वाला है और हत्या की नीयत से ही उदयपुर आया था। पुरानी रंजिश और महिला से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो कैलाश मेनारिया के खिलाफ आरोपी ने पूर्व में भी पत्नी को अवैध रूप से आश्रय देने के मामले में परिवाद दर्ज कराया था। मंगलवार को आरोपी के सब्र का बांध टूट गया और कैलाश को जान से मारने की सोचकर डूंगरपुर अमर सिंह डाबी उदयपुर आया और पानेरियो की मादड़ी स्थित दुकान में घुसकर हमला कर दिया। इसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोपी को काबू करने के लिए उसकी धुनाई भी की और पुलिस को बुला लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है लेकिन खबर लिखे जाने तक घटना को लेकर कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई थी। इस पूरी वारदात का प्रत्यक्षदर्शियों में से एक ने वीडियो बनाकर उदयपुर न्यूज को भेजा जो हम आपको भी दिखा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *