तबाह होने से बच गया रामलाल जाट का राजनीतिक जीवन !
1 min readराजस्थान की गहलोत सरकार में केबिनेट राजस्व मंत्री रामलाल जाट का राजनितिक जीवन भी तबाह होते-होते आखिरकार जोधपुर पुलिस की मुस्तैदी के चलते बच गया, अगर जोधपुर पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा नहीं करती तो यकींन मानिये रामलाल जाट भी राजनीति की उस आखिरी पायदान पर पहुँच जाते जहां राजस्थान की भंवरी देवी ने महिपाल मदेरणा को पहुंचाया था, लेकिन जोधपुर पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए दो युवतियों सहित एक युवक को गिरफ्तार करते हुए इस मामले का पूरा पटाक्षेप कर दिया,,,,
वीओ 1 कहते कई बार लोग अपनी महत्वाकाँक्षाओं की पूर्ति करने के लिए किसी भी स्तर तक जाने में कोई गुरेज नहीं करते, और ऐसा ही कुछ अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए किया दो युवतियों और एक युवक ने,,,, दरअसल भीलवाड़ा के सर्किट हाउस मे कोंग्रेसी रामलाल जाट से हमबिस्तर होने का युवती पैट भरी दबाव था, मॉडलिंग का काम करने वाली जोधपुर निवासी युवती को साड़ियों की मॉडलिंग के लिए उदयपुर में दीपाली और अक्षत नाम का युवक अपने साथ जोधपुर ले गए थे, जहां से उसे भीलवाड़ा लाया गया और भीलवाड़ा के सर्किट हाउस के सामने एक होटल में ठहराया गया, जहां इस मॉडल के नहाते समय वीडियो बना लिए गए और उसके बाद उस पर मंत्री महोदय के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए भारी दबाव बनाते हुए उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था, यही उसे एक रिपोर्टर बनाकर यहां के सर्किट हाउस में नेता जी के सामने भी पेश किया जाना था, इस संबंध में जब सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हुई वायरल होने के बाद जहां पुलिस विभाग में खलबली मच गई तो कांग्रेस में भी मानो हड़कंप मच गया, जब कांग्रेस में खलबली मची तो पुलिस भी तुरंत हरकत में आई, इस मामले का खुलासा करते हुए जोधपुर डीपीसीपी गणेश भगवान ने बताया कि भीलवाड़ा सर्किट हाउस में इन युवक युवतियों द्वारा जिस नेता को फंसाने की साजिश रची गई थी वह नेताजी कोई और नहीं बल्कि राजस्थान सरकार के कैबिनेट राजस्व मंत्री रामलाल जाट थे, दरअसल रामलाल जाट के पास ही हमबिस्तर होने के लिए इस मॉडल को भेजा जाना था लेकिन मॉडल ने इस काम से साफ़ तौर पर इंकार कर दिया, लेकिन साजिशकर्ता इसके बाद भी नहीं रुके और दीपाली के साथ एक लड़की को फाइल हाथों में थमाते हुए सर्किट हाउस में ले गए जहां और लोग भी मंत्री जी से मिलाने के लिए मौजूद थे, लेकिन मंत्री रामलाल जाट ने इन लोगों को काम नहीं होने का कहकर सर्किट हाउस से लौटा दिया और वहां से रवाना कर दिया,,,,डीसीपी के मुताबिक़ इस संबंध में दीपाली और एक युवक को हिरासत में लेते हुए सख्ती से पूछताछ की जा रही है, पुलिस पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि यह सभी लोग लोग कभी पत्रकार तो कभी अन्य प्रभावशाली व्यक्ति का किरदार निभाते हुए कुछ समय से लोगों को फंसाने का काम कर रहे हैं पुलिस गिरफ्तार की गई युवतियों और युवक से इस सम्बन्ध में कड़ी पूछताछ करते हुए मामले की तह तक पहुँचाने का प्रयास कर रही है, वर्तमान प्रकरण में पूरी तरह से साफ़ हो गई है कि अक्षत और दीपाली द्वारा प्रदेश के एक मंत्री किसी अन्य काम के बहाने हनीटेप मामले में फंसाने की बड़ी साजिश रची गई थी लेकिन समय रहते पुलिस की सजगता से यह आरोपी अपने इरादों को अंजाम तक पहुंचाने में कामयाब नहीं हो सके, वरना आप खुद ही सोचिये अगर यह लोग अपनी साजिश में कामयाब हो जाते तो प्रदेश के एक और कोंग्रेसी नेता और सरकार में मंत्री रामलाल जाट का राजनितिक जीवन ख़त्म होने के कगार पर पहुँच जाता