श्रीनाथजी मंदिर में हुए हादसे के मृतकों का मुवावजा बढ़ाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
1 min readरिपोर्ट – लखन शर्मा
कुछ दिनों पूर्व उदयपुर शहर के भीतरी क्षेत्र श्रीनाथजी मंदिर में वर्षा की वजह से जर्जर मकान गिरने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
इसको लेकर जिला कलेक्टर ने मृतकों के परिवार को एक लाख मुआवजा देने की घोषणा की थी। जिला प्रशासन द्वारा दी गई मुआवजा राशि को बढ़ाने को लेकर सोमवार को भाजपा राहत आपदा विभाग के प्रदेश संयोजक डॉक्टर जिनेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर का गौतम को ज्ञापन दिया और मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की।
साथ ही उन्होंने उदयपुर शहर के भीतरी क्षेत्र में जर्जर हो रहे मकानों को चिन्हित कर हटाने की भी अपील की है। ज्ञापन देने के दौरान भाजपा राहत आपदा विभाग के प्रदेश संयोजक डॉ जितेंद्र शास्त्री नगर निगम के पार्षद ताराचंद जैन शिल्पा पामेचा गोपाल जोशी पूर्व पार्षद बागड़ी सहित कई लोग मौजूद रहे।