लगातार पांचवे दिन मास्क वितरण किया गया !
1 min readवार्ड 25 में प्रातः कच्ची बस्ती क्षेत्र में पूर्व पार्षद सत्यनारायण जी मोची द्वारा जरूरतमंदों को री यूजेबल निशुल्क 325 मास्क बांटे गए तथा दिन में भामाशाहों द्वारा उपलब्ध 25 राशन किट बांटे गए। अभी तक 1425 मास्क वितरित किये गए…कोशिश यही है कि प्रशासन पहुंचे या न पहुंचे, हर घर तक राशन अवश्य पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष देवी लाल जी सालवी, पूर्व अध्यक्ष शम्भू जी जैन, कांति लाल जी चौधरी, फूल जी मीणा, जीतेन्द्र जी सोनी , भूपेंद्र सिंह जी भाटी उपस्थित रहे।