September 16, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

अयोध्या नगरी में शौर्य भवन पर 175 करोड खर्च करेगा माहेश्वरी समाज – अयोध्या शौर्य भवन चैयरमैन सोनी

1 min read

रिपोर्ट – प्रकाश चपलोत

करीब 2 साल के बाद अयोध्या में दो लाख 80 हजार वर्गफीट में शौर्य भवन जनोपयोगी सेवा केन्द्र के निर्माण करवाया जायेगा इसको लेकर भीलवाड़ा के माहेश्वरी समाज में व्यापक उत्साह है।

अयोध्या शौर्य भवन के चैयरमैन एवं अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष रामपाल सोनी ने बताया कि शौर्य भवन में 175 करोड़ रुपये की लागत से 400 कमरों के अत्याधुनिक सर्व सुविधायुक्त शौर्य भवन का निर्माण होगा जिसमें 400 रूम, दो ऑडिटोरियम, योग शाला, ध्यान केंद्र, मैरिज हॉल, मंदिर, पार्किंग व पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

लगभग 2 वर्ष में बनाने की योजना है। सोनी ने बताया कि राम मंदिर को लेकर पूरे देश में अति उत्साह है। दर्शनार्थियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा द्वारा शौर्य भवन का निर्माण किया जा रहा है।

सोनी ने बताया कि शौर्य भवन के लिए संरक्षक पदमभूषण श्रीमती राजश्री जी बिरला बिरला ग्रुप मुंबई द्वारा 21 करोड़, राधाकिशन दम्माणी दम्माणी ग्रुप, मुंबई, वेणुगोपाल हरिमोहन बांगड़ श्री सीमेंट कोलकाता, सत्यनारायण नुवाल सोलर ग्रुप नागपुर, रामपाल सोनी संगम ग्रुप भीलवाडा, देव किशन झंवर चेन्नई, पद्मश्री बंशीलाल राठी परिवार चेन्नई द्वारा 5-5 करोड़, लक्ष्मीनारायण सोमाणी इनलैंड ग्रुप मुंबई, गोपीकिशन उमेश मालाणी परिवार जोधपुर, महेशचंद्र बल्दवा महेश भगवती बल्दवा फाउंडेशन हैदराबाद, रामावतार नरेन्द्र साबू परिवार श्रीमती बिमला देवी साबू चौरिटेबल ट्रस्ट सूरत, रामनिवास मानधनी सोनी ने बताया कि भवन हेतु भूमि की रजिस्ट्री हो चुकी है।