प्रताप जयंती पर सूर्य को अर्पित करे जल :प्रो माथुर
1 min readमेवाड़ इतिहास परिषद् उदयपुर राजस्थान
(वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 480 वीं जयंति पर विशेष)
प्रताप जयंती पर सूर्य को अर्पित करे जल :प्रो माथुर
उदयपुर 24 मई- प्राचीन भारतीय ऐतिहासिक पौराणिक ग्रंथो ,वेदो व धर्म शास्त्र में प्रातः कल नियमित रूप से सूर्य को अर्क जल अर्पित करने का वैज्ञानिक आधार है |उक्त विचार मेवाड़ इतिहास परिषद् के अध्यक्ष इतिहासकार प्रो गिरीश नाथ माथुर ने आम जन को सन्देश देते हुए कहा की वीर शिरोमणि सूर्यवंशी महाराणा प्रताप की पावन जयंती लॉक डाउन चलते सभी अपने अपने घरो में ही सुरक्षित रहकर इस माध्यम से महाराणा प्रताप का स्मरण कर प्रातः काल सूर्य को जल अर्पित करे |
परिषद् के महासचिव डॉ मनोज भटनागर ने सूर्य को जल चढ़ाने के वैज्ञानिक आधार पर प्रकाश डालते हुए कहा की इससे शरीर तो विटामिन डी ही नहीं बल्कि शरीर पुष्ट, ऊर्जावन व रोग प्रतिरोधक क्षमता युक्त होता है| प्रातः कल इस प्रक्रिया को नियमित रूप आत्मसाथ करने से किसी भी प्रकार की बीमारी से मानव सुरक्षित रह सकता है |
परिषद् के शिरीष नाथ माथुर ने प्रातः काल नियमित जल अर्पित करने के साथ सुक्ष्म व्यायाम करने का आग्रह किया जिससे शरीर स्फूर्ति युक्त रहता है व शरीर रोगो से लड़ने में सक्षम हो सकता है |