Connect with us

breaking news

लेकसिटी में शुरु हुआ खेलो का महाकुंभ, जिला कलेक्टर ने भी आजमाए हाथ

Published

on

रिपोर्ट – लखन शर्मा

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 का आगाज शनिवार को शहर के गांधी ग्राउंड में आयोजित किया गया। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में टेनिस बॉल क्रिकेट , कबड्डी , वॉलीबॉल बास्केटबॉल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।

कार्यक्रम के शुभारंभ में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जगदीश श्रीमाली मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि उदयपुर जिले में शहरी और ग्रामीण ओलंपिक में इस बार करीब 3.50 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जो पूरे राजस्थान में सबसे सर्वाधिक है।

जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जगदीश राज श्रीमाली ने वॉलीबॉल कोर्ट में अपने हाथ आजमाए। साथ ही इस कार्यक्रम में संभागिय आयुक्त राजेंद्र भट्ट जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल , नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका सहित कई अधिकारी और कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।

Continue Reading