December 22, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

बिफरजोय तूफान के कहर से माछला मगरा की ढही दीवार, बाल बाल बचे लोग  

1 min read

रिपोर्ट – रोबिन गौड़ 

बिफरजॉय तूफान का असर लेकसिटी में भी देखने को मिला। जहां बीती रात तेज बारिश और हवाओं की वजह से माछला मगरा की पहाड़ी पर बनी वन विभाग की दीवार भर भराकर गिर पड़ी।

दीवार गिरने से पास ही बना मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। युवा नेता मुस्तफा शेख ने बताया कि तूफान बारिश और तेज हवाओं की वजह से माछला मगरा पर वन विभाग की दीवार ढह गई और पास ही स्थित शाबीर खान का मकान भी टूट गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।

हादसे की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाने की कार्यवाही शुरू की। वही मुस्तफा शेख के निवेदन पर वन विभाग के अधिकारियों ने शाबिर खान को उचित मुआवजा देने की भी बात कही है।