December 4, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

औरों के लिए जीना ही जिन्दगानी है – प्रशान्त अग्रवाल

1 min read

फैजान ए मोइन

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने देशभर से ईलाज के लिए उदयपुर आए मरीजों और उनके परिजनों से ‘ अपनों से अपनी बात ‘ कार्यक्रम में वार्तालाप करते हुए कहां ” केवल अपने लिए जीना तो एक आम कहानी है। औरों के लिए जीना ही जिन्दगानी है।

” अपने लिए हर कोई जीता है, औरों के लिए जीना मनुष्य जीवन का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए । इससे समाज सुखी होगा। लोगों के बीच भाईचारा बढ़ेगा ।

स्वार्थ से ऊपर उठकर जीना ही मानव धर्म है। जो हमें भीड़ से अलग करता है।
नारायण सेवा संस्थान से निःशुल्क चिकित्सा लेकर जाने वाले बन्धु -बहिने दूसरों की मदद का संकल्प लेकर जाएं । ताकि मनुष्यता का धर्म मजबूत हो ।

संस्थान दीन -दुःखी और दिव्यांगों की सेवा बिना किसी भेदभाव से सदैव करता रहेगा।